दिल की नज़र से, नज़रों की दिल से
ये बात क्या है, ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
सीने से उठकर, होंठों पे आया
ये गीत कैसा, ये राज क्या है
कोई हमें बता दे
क्यों बेखबर, यूँ खिँची सी चली जा रही मैं
ये कौन से, बंधनों में बंधी जा रही मैं
कुछ खो रहा है, कुछ मिल रहा है
ये बात क्या है, ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
हम खो चले, चाँद है या कोई जादूगर है
या मद भरी, ये तुम्हारी नज़र का असर है
सब कुछ हमारा, अब है तुम्हारा
ये बात क्या है, ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
आकाश में, हो रहे हैं ये कैसे इशारे
क्या देख कर, आज हैं इतने खुश चाँद तारे
क्यों तुम पराये, दिल में समाये
ये बात क्या है, ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
दिल की नज़र से नज़रों की दिल से
ये बात क्या है, ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
—-
गीत: शैलेन्द्र / Lyric: Shailendra
संगीत: शंकर जयकिशन / Music: Shankar Jaikishan
गायक: मुकेश, लता मंगेश्कर / Singer: Mukesh, Lata Mangeshkar
फिल्म: अनाड़ी (१९५९) / Film: Anari (1959)
अभिनेता: राज कपूर और नूतन / Actors: Raj Kapoor and Nutan
—-
Dil ki nazar se, nazaron ki dil se
yeh baat kya hai, yeh raaz kya hai
koi hamen bata de
—