हम हैं तो चाँद और तारे…

हम हैं तो चाँद और तारे, जहाँ के ये रंगीं नज़ारे
हाय-रे-हाय ओ दुनिया, हम तेरी नज़र में आवारे

जीवन के ये लंबे रस्ते, काटेंगे गाते-हँसते
मिल जायेगी हमको मंज़िल, एक रोज़ तो चलते-चलते
अरमान जवाँ हैं हमारे, छूने को चले हैं सितारे
हाय-रे-हाय ओ दुनिया, हम तेरी नज़र में आवारे

एक जोश है अपने दिल में, घबरायें न हम मुश्किल में
सीखा ही नहीं रुक जाना, बढ़ते ही चलें महफ़िल में
करते हैं गगन से इशारे, बिजली पे कदम हैं हमारे
हाय-रे-हाय ओ दुनिया, हम तेरी नज़र में आवारे

राहों में कोई जो आये, वो धूल बने रह जाये
ये मौज़ हमारे दिल की, अब जाने कहाँ ले जाये
हम प्यार के राजदुलारे, और हुस्न के दिल के सहारे
हाय-रे-हाय ओ दुनिया, हम तेरी नज़र में आवारे

संगीत: शंकर जयकिशन / Music: Shankar Jaikishan
गायक: मुकेश और साथी / Singers: Mukesh & Chorus
फिल्म: मैं नशे में हूँ (१९५९) / Film: Main Nashe Mein Hoon (1959)
अभिनेता: राज कपूर, धूमल और साथी / Actors: Raj Kapoor, Dhoomal, & others)

This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Literature, Urdu (Hindustani) and tagged , , , , , , , , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.