देख तेरे भगवान की हालत क्या हो गई इंसान
कितना बदल गया भगवान, कितना बदल गया भगवान
(मारवाड़ी सेठ: काईं बोलै शैतान !)
भूखों के घर में फेरा न डाले, सेठों का हो मेहमान
(मारवाड़ी सेठ: ठीक है भगवान !)
कितना बदल गया भगवान, कितना बदल गया भगवान
उन्हीं की पूजा प्रभु की प्यारी, जिनके घर लक्ष्मी की सवारी
जिनका धंधा चोर-बाज़ारी
हमको दे भूख और बेकारी, इनको दे वरदान
कितना बदल गया भगवान, कितना बदल गया भगवान
देख तेरे भगवान की हालत…
(मारवाड़ी सेठ:)
सुन कर इस पापी को तानौ, बदल न लीजौ अपनौ ठिकानौ
हे भगवान, हे भगवान, म्हारौ-थारौ प्रेम पुरानौ
हम हैं थैले, तुम हो खजानौ
भरते रहियौ दास की झोली, देते रहियौ दान
तुम्हारी जय-जय हो भगवान, तुम्हारी जय-जय हो भगवान
धन वाले हैं बड़े मछंदर, सोने के बनवायें मंदर
भगवन रहते इनके अन्दर, खरी-खरी कहता है कलंदर
(मारवाड़ी सेठ: जा बे बन्दर !)
बन बैठा है इस दुनिया में धरम से धन बलवान
कितना बदल गया भगवान, कितना बदल गया भगवान
(मारवाड़ी सेठ: जय भगवान, जय भगवान !)
—–
Dekh Tere Bhagwan Ki Haalat Kya Ho Gayi Insaan
फिल्म: रेलवे प्लेटफ़ॉर्म (Film: Railway Platform)
गीत: साहिर लुधियानवी (Lyrics: Sahir Ludhiyanvi)
संगीत: मदन मोहन (Music: Madan Mohan)
अभिनेता: सुनील दत्त, नलिनी जयवंत, लीला मिश्रा, जॉनी वॉकर और साथी / Actors: Sunil Dutt, Nalini Jaywant, Leela Mishra, Johnny Walker and others
गायक: मोहम्मद रफ़ी, एस.डी. बतीश, मनमोहन कृष्ण (Singers: Mohd. Rafi, S.D. Batish, Manmohan Krishan)