तस्वीर बनाता हूँ तेरी ख़ून-ए-जिगर से

तस्वीर बनाता हूँ तेरी, ख़ून-ए-जिगर से
देखा है तुझे मैंने, मुहब्बत की नज़र से

जितने भी मिले रंग, वो सब भर दिये तुझमें
एक रंग-ए-वफ़ा और है, लाऊँ वो किधर से

सावन तेरी ज़ुल्फ़ों से, घटा माँग के लाया
बिजली ने चुराई है तड़प, तेरी नज़र से

मैं दिल में बुलाकर तुझे, रुखसत न करूँगा
मुश्किल है तेरा लौट के, जाना मेरे घर से

गीत: शकील बदायूँनी / Lyrics: Shakeel Badayuni
संगीत: नौशाद / Music: Naushad
गायक: मोहम्मद रफ़ी / Singer: Mohd. Rafi
अभिनय: सुरेश, सुरैया और श्याम/ Actors: SureshSuraiya, and Shyam
फ़िल्म: दीवाना (१९५२) / Film: Deewana (1952)

Tasveer banaata hoon teri, khoon-e-jigar se
Dekha hai tujhe maine, muhabbat ki nazar se

(muhabbat = mohabbat)


This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Urdu (Hindustani) and tagged , , , , , , , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.