ज़माने का दस्तूर, है ये पुराना
मिटा कर बनाना, बना कर मिटाना
ज़माने का दस्तूर, है ये पुराना
वफ़ा क्या यही है, जफ़ा करने वाले
निगाहें मिला कर, निगाहें चुराना
ज़माने का दस्तूर, है ये पुराना
मुहब्बत का अंजाम, ज़ाहिर था हम पर
बहुत हमने रोका, मगर दिल न माना
ज़माने का दस्तूर, है ये पुराना
कोई आसमाँ से, ज़रा ये तो पूछे
मिला क्या जला कर, मेरा आशियाना
ज़माने का दस्तूर, है ये पुराना
—
गीत: प्रेम धवन / Lyrics: Prem Dhawan
संगीत: अनिल बिस्वास / Music: Anil Biswas
गायक: मुकेश, लता मंगेश्कर / Singer: Mukesh, Lata Mangeshkar
फ़िल्म: लाजवाब (१९५०) / Film: Lajawab (1950)
See all songs of this movie at: http://hindigeetmala.net/movie/lajawab.htm
—
Zamaane ka dastoor, hai yeh puraana
Mitaa kar banaana, banaa kar mitaana
(Alternative: Zamane ka dastur, hai yeh purana)