आसमाँ पे है खुदा और ज़मीं पे हम

आसमाँ पे है खुदा और ज़मीं पे हम
आजकल वो इस तरफ देखता है कम

आजकल किसी को वो टोकता नहीं,
चाहे कुछ भी कीजिये रोकता नहीं,
हो रही है लूटमार, फट रहे हैं बम
आसमाँ पे है खुदा ….

किसको भेजे वो यहाँ ख़ाक छानने
इस तमाम भीड़ का हाल जानने
आदमी हैं अनगिनत, देवता हैं कम
आसमाँ पे है खुदा ….

जो भी है वो ठीक है ज़िक्र क्यों करें
हम ही सब जहान की फ़िक्र क्यों करें
जब उसे ही ग़म नहीं, क्यों हमें हो ग़म
आसमाँ पे है खुदा ….

—-
गीत: साहिर लुधियानवी / Sahir Ludhiyanvi
संगीत: खय्याम / Music: Khayyam
गायक: मुकेश / Singer: Mukesh
अभिनेता: राज कपूर / Actor: Raj Kapoor
फिल्म: फिर सुबह होगी / Film: Phir Subah Hogi (1958)

—-
Aasmaan pe hai khuda, aur zameen pe ham
Aajkal woh is taraf dekhta hai kam

—-

This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Humor, Literature, Patriotic and tagged , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.