सच है दुनिया वालो, कि हम हैं अनाड़ी

सब कुछ सीखा हमने, न सीखी होशियारी
सच है दुनिया वालो, कि हम हैं अनाड़ी

दुनिया ने कितना समझाया, कौन है अपना – कौन पराया
फिर भी दिल की चोट छुपाकर, हमने आपका दिल बहलाया
ख़ुद ही मर-मिटने की, ये ज़िद है हमारी
सच है दुनिया वालो, कि हम हैं अनाड़ी

दिल का चमन उजड़ते देखा, प्यार का रंग उतरते देखा
हमने हर जीने वाले को, धन-दौलत पे मरते देखा
दिल पे मरने वाले, मरेंगे भिखारी
सच है दुनिया वालो, कि हम हैं अनाड़ी

असली-नकली चेहरे देखे, दिल पे सौ-सौ पहरे देखे
मेरे दुखते दिल से पूछो, क्या-क्या ख्वाब सुनहरे देखे
टूटा जिस तारे पे, नज़र थी हमारी
सब कुछ सीखा हमने, न सीखी होशियारी
सच है दुनिया वालो, कि हम हैं अनाड़ी

—-
गीत: शैलेन्द्र / Lyric: Shailendra
संगीत: शंकर जयकिशन / Music: Shankar Jaikishan
गायक: मुकेश / Singer: Mukesh
फिल्म: अनाड़ी (1959) / Film: Anari (1959)
अभिनेता: राज कपूर, नूतन, मोतीलाल और साथी / Actors: Raj Kapoor, Nutan, Motilal & others

—-

Sab Kuchh Seekha Hamne, Na Seekha Hoshiyari
Sach Hai Duniya Walo, Ki Ham Hain Anari

—-

This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Literature, Urdu (Hindustani) and tagged , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.