दिल की परेशानियाँ, इश्क की वीरानियाँ

दिल की परेशानियाँ, इश्क की वीरानियाँ
कौन सुनेगा मेरी, दर्द भरी दास्ताँ

दिल को मेरे तोड़ के, साथ मेरा छोड़ के
तूने तो सब पा लिया, मैंने गँवाया जहाँ
दर्द भरी दास्ताँ |

दिल में तेरी याद है, फिर भी ये बरबाद है
तू ही बता दे मुझे, मैं हूँ कहाँ, तू कहाँ
मैं हूँ कहाँ, तू कहाँ, दर्द भरी दास्ताँ
दिल की परेशानियाँ…

तेरी नज़र क्या फिरी, फिर गई तकदीर भी
रोने लगी ज़िन्दगी, हँसने लगा आसमाँ
हँसने लगा आसमाँ, दर्द भरी दास्ताँ

दिल की परेशानियाँ, इश्क की वीरानियाँ
कौन सुनेगा मेरी, दर्द भरी दास्ताँ

——

Dil Ki Pareshaniyan, Ishq Ki Veeraniyan
गायक: मुकेश (Singer: Mukesh)
फिल्म: हम लोग (Film: Ham Log)
संगीत: रोशन (Music: Roshan)
गीत: ???? (Lyrics: ????)

This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Literature, Urdu (Hindustani) and tagged , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.