यों होता, तो क्या होता?

यों होता, तो क्या होता?

(मिर्ज़ा ग़ालिब)

न था कुछ तो खुदा था, कुछ न होता, तो खुदा होता,
डुबोया मुझको होने ने, न होता मैं, तो क्या होता?

हुआ जब ग़म से यूँ बेहिस, तो ग़म क्या सर के कटने का,
न होता गर जुदा तन से, तो ज़ानू पर धरा होता |

हुई मुद्दत, कि ग़ालिब मर गया, पर याद आता है,
वो हर बात पर कहना, कि यों होता, तो क्या होता?

—–
बेहिस = स्तब्ध, ज़ानू = घुटना

(Sher-o-Shayari by Mirza Ghalib; Couplet: “Yon Hota, To Kya Hota”)

Excerpted from: दीवान-ए-ग़ालिब (हिंदी संस्करण, संपादक: क़ज़लबाश सुहरावर्दी, प्रकाशक: डी.पी.एस. बुक्स, नई दिल्ली, पृष्ठ: 47)

This entry was posted in Hindi | हिन्दी, Literature, Sher-o-Shayari, Urdu (Hindustani) and tagged , , . Bookmark the permalink.