सुबह का इंतज़ार कौन करे…

सुरमई रात है, सितारे हैं
आज दोनों जहाँ हमारे हैं
सुबह का इंतज़ार कौन करे..

ये रुत ये समाँ मिले न मिले
आरज़ू का चमन खिले न खिले
वक़्त का ऐतबार कौन करे…

ले भी लो हमको अपनी बाहों में
रूह बेचैन है निगाहों में
इल्तजा बार-बार कौन करे…

गीत: साहिर लुधियानवी / Lyrics: Sahir Ludhiyanvi
संगीत: जयदेव / Music: Jaidev
गायिका: लता मंगेश्कर  / Singer: Lata Mangeshkar
फिल्म: जोरू का भाई (१९५५) / Film: Joru Ka Bhai (1955)

शब्दार्थ / Urdu Meanings

सुरमई = सुरमे जैसी, काजल जैसी
समाँ = मंज़र, नज़ारा, दृश्य
ऐतबार = विश्वास, भरोसा, (trust, confidence, faith, reliance)
इल्तिजा (इल्तजा) = प्रार्थना, दरख़ास्त दुहाई (करना) ([to] pray, request)

Surmai raat hai, sitaare hain
Aaj donon jahaan hamaare hain
Subah ka intazaar kaub kare…

This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Literature, Urdu (Hindustani) and tagged , , , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.