मुखड़ा:
वो आई सुबह के पर्दे से मौत की आवाज़
किसी ने तोड़ दिया जैसे ज़िंदगी का साज
गीत:
खुदा निगहबान हो तुम्हारा, धड़कते दिल का पयाम ले लो
तुम्हारी दुनिया से जा रहे हैं, उठो हमारा सलाम ले लो
खुदा निगहबान हो तुम्हारा…
उठे जनाज़ा जो कल हमारा, क़सम है तुमको न देना कांधा
न हो मुहब्बत हमारी रुस्वा, ये आँसुओं का पयाम ले लो
खुदा निगहबान हो तुम्हारा…
—
गीत: शकील बदायूँनी / Lyrics: Shakeel Badayuni
संगीत: नौशाद / Music: Naushad
गायिका: लता मंगेश्कर / Singer: Lata Mangeshkar
फ़िल्म: मुग़ल-ए-आज़म (१९६०) / Film: Mughal-e-Azam (1960)
अभिनय: मधुबाला, दिलीप कुमार और साथी / Actors: Madhubala, Dilip Kumar & others
—