सूरज, ज़रा, आ पास आ….

सूरज, ज़रा, आ पास आ,
आज सपनों की रोटी पकायेंगे हम
ऐ आसमाँ, तू बड़ा मेहरबाँ
आज तुझको भी दावत खिलायेंगे हम

चूल्हा है ठंडा पड़ा,
और पेट में आग है
गरमागरम रोटियाँ
कितना हसीं ख्वाब है
सूरज, ज़रा, आ पास आ …

आलू-टमाटर का साग,
इमली की चटनी बने
रोटी करारी सिके,
घी उस पे असली लगे
सूरज, ज़रा, आ पास आ ….

बैठें कहीं छाँव  में,
आ, आज पिकनिक सही
ऐसे ही दिन की सदा,
हमको तमन्ना रही
सूरज, ज़रा, आ पास आ …

—-

गीत: शैलेन्द्र / Lyrics: Shailendra
संगीत: शंकर जयकिशन / Music: Shankar Jaikishan
गायक: मन्ना डे और साथी / Singers: Manna Dey & Chorus
फ़िल्म: उजाला ( १९५९) / Film: Ujala (1959)
अभिनेता: शम्मी कपूर और साथी / Actors: Shammi Kapoor & others

—-

Suraj, zara, aa paas aa, aaj sapnon ki roti pakayenge ham,
Ai Aasmaan, tu bada meherbaan, aaj tujhko bhi dawat khilayenge ham

This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Humor, Literature and tagged , , , , , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.