हमें ऐ दिल कहीं ले चल,
बड़ा तेरा करम होगा
हमारे दम से है हर ग़म
न हम होंगे, न ग़म होगा
हमें ऐ दिल कहीं ले चल…
खबर क्या थी, बहार आकर
हमारे आशियाने पर
नई बिजली गिरायेगी
नया हम पर सितम होगा
हमें ऐ दिल कहीं ले चल…
तमन्नाओं से बदली है
न बदलेगी कभी क़िस्मत
लिखा है जो मुक़द्दर में
वही तेरी क़सम होगा
हमारे दम से है हर ग़म
न हम होंगे, न ग़म होगा
हमें ऐ दिल कहीं ले चल…
—
गीत: मजरूह सुल्तानपुरी / Lyrics: Majrooh Sultanpuri
संगीत: रोशन / Music: Roshan
गायक: मुकेश / Singer: Mukesh
फ़िल्म: चाँदनी चौक (१९५४) / Film: Chandni Chowk (1954)
See all songs of this movie at:
http://www.hindigeetmala.net/movie/chandani_chowk.htm
—
Hamen ai dil kahin le chal, bada tera karam hoga
Hamaare dam se har gham, na hum honge na gham hoga
—