तुम जिस पे नज़र डालो, उस दिल का ख़ुदा हाफ़िज़

तुम जिस पे नज़र डालो, उस दिल का ख़ुदा हाफ़िज़
क़ातिल की ख़ुदा जाने, बिस्मिल का ख़ुदा हाफ़िज़

आ जाओ जो महफ़िल में, एक जान सी आ जाये
उठ जाओ जो महफ़िल से, महफ़िल का ख़ुदा हाफ़िज़
तुम जिस पे नज़र डालो…

साथी हो अगर तुम सा, मंज़िल की तमन्ना क्या
हमको तो सफर प्यारा, मंज़िल का ख़ुदा हाफिज़
तुम जिस पे नज़र डालो…

अब हम भी तुम्हारे हैं, कश्ती भी तुम्हारी है
अब मुड़ के न देखेंगे, साहिल का ख़ुदा हाफिज़
तुम जिस पे नज़र डालो…

गीत: राजेन्द्र कृष्ण / Lyric: Rajinder Krishan
संगीत: रवि / Music: Ravi
गायक: मोहम्मद रफ़ी / Singer: Mohd. Rafi
फ़िल्म: ये रास्ते हैं प्यार के (१९६३) / Film: Yeh Rastey Hain Pyar Ke (1963)
अभिनेता: सुनील दत्त / Actor: Sunil Dutt

Tum jis pe nazar dalo, us dil ka khuda haafiz
Qatil ki khuda jane, bismil ka khuda haafiz


This entry was posted in Film Lyrics, Hindi | हिन्दी, Literature and tagged , , , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.