सफल नेता

सफल राजनीतिज्ञ वह जो, जन गण में व्याप्त ।
जिस पद को वह पकड़ ले, कभी न होय समाप्त ॥

कभी न होय समाप्त, घुमाए पहिया ऐसा ।
पैसा से पद मिले, मिले फिर पद से पैसा ॥

कँह काका यह क्रम, न कभी जीवन-भर टूटे ।
नेता वही सफल, और सब नेता झूठे ॥

रचना : काका हाथरसी (Kaka Hathrasi)
Source: http://hi.bharatdiscovery.org

This entry was posted in Hindi | हिन्दी, Humor, Literature and tagged , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.