पिछले कुछ वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी हैम्बर्ग शहर में पाँचवीं बार ‘इंडिया वीक’ का आयोजन किया गया। ‘इंडिया वीक’, अर्थात भारत सप्ताह, का आयोजन हैम्बर्ग राज्य सरकार द्वारा हैम्बर्ग नगर क्षेत्र एवं श्लेस्विग-होल्स्ताइन स्थित विभिन्न आर्थिक, साँस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर हर दूसरे वर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य हैम्बर्ग में भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति, समाज एवं संस्कृति में आ रहे परिवर्तनों का जीवंत प्रदर्शन करना है। इस वर्ष भी ७ से १५ सितम्बर (२०१३) तक भारतीय समाज एवं संस्कृति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक कार्यों, बॉलीवुड एवं भारत में हो रहे विभिन्न तरह के विकास पर केन्द्रित एक बहुत ही उम्दा, दिलचस्प, रंगीन, विचारपरक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार, और सर्व-सामान्य को प्रस्तुत, की गई।
कुछ गिने-चुने, चुनिंदा कार्यक्रमों की जानकारी यहाँ अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है:
- India Week Hamburg 2013: Discover India in Hamburg
- Full programme of the India Week Hamburg 2013 (in German/English)
- India-Hamburg Smart Cities and Renewable Energy Convention
- The “Hidden Champions” and the India Challenge: Market Entry and Cultivation Strategies for German “Mittelstand”
- Paradigm Shift in Traditional Family System in India
जर्मन-इंडियन राउंड टेबल हैम्बर्ग (German-Indian Round Table Hamburg) इंडिया वीक के सह-आयोजकों में से एक है।
(हिंदी व्यवरण डॉ राम प्रसाद भट्ट, हैम्बर्ग विश्वविद्यालय के सहयोग से)