क़िस्मत बिगड़ी, दुनिया बदली, फिर कौन किसी का होता है
ऐ दुनिया वालो सच कहो, क्या प्यार भी झूठा होता है
जब बुरा ज़माना आता है, साया भी जुदा हो जाता है
वो दिलबर चोट लगाता है, जो दिल को प्यारा होता है
क़िस्मत बिगड़ी, दुनिया बदली…
दुनिया में वफ़ा का नाम नहीं, दुनिया का वफ़ा से काम नहीं
सब जिसको मुहब्बत कहते हैं, नादान, वो धोखा होता है!
क़िस्मत बिगड़ी, दुनिया बदली…
तूफ़ान से कश्ती बच निकली, साहिल पर पहुँच के डूब गयी
भगवान तुम्हारी दुनिया में, अंधेर यह कैसा होता है
क़िस्मत बिगड़ी, दुनिया बदली…
—
गीत: असद भोपाली / Lyrics: Asad Bhopali
संगीत: हुस्नलाल भगतराम / Music: Husnlal Bhagatram
गायक: मुकेश / Singer: Mukesh
फ़िल्म: अफ़साना (१९५१) / Film: Afsana (1951)
See all songs of this movie at:
http://hindigeetmala.net/movie/afsana.htm
—
Kismat (qismat) bigdi, duniya badli, phir kaun kisi ka hota hai
Ai duniya walo sach kaho, kya pyar bhi jhootha hota hai
—