India Week Hamburg 2011: आइये, भारत की एक झलक हैम्बर्ग में देखें

हैम्बर्ग में इस वर्ष चौथी बार भारत सप्ताह का आयोजन हो रहा है. हैम्बर्ग नगर ने हैम्बर्ग और श्लेस्विग-होल्स्ताइन स्थित विभिन्न आयोजकों के साथ मिलकर एक रंगारंग, बहुआयामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. आइये, जानिये भारत की अर्थव्यवस्था, राजनीति और संस्कृति में आ रहे नये परिवर्तनों के बारे में. आइये, एक स्वाद लीजिये भारत के समाज, उसकी सभ्यता और वर्तमान संस्कृति का. इस वर्ष के भारत सप्ताह का कार्यक्रम “यूरोपीय पर्यावरण राजधानी २०११” को ध्यान में रखते हुये तैयार लिया गया है. इसके केंद्र में होंगे पर्यावरण सुरक्षा, नवीकरणीय (अक्षय) ऊर्जा और स्थिर विकास जैसी वैश्विक चुनौतियाँ और सहयोग के क्षेत्र. तो आइये, आपको आमंत्रण है अर्थशास्त्रियों और पर्यावरण विशेषज्ञों के विचार सुनने का, या फिर प्रदर्शनियों, फ़िल्म संध्याओं, और विभिन्न प्रकार के कलात्मक, रचनात्मक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाने का…

Program India Week Hamburg 2011

(भारत सप्ताह की विस्तृत जानकारी अंग्रेजी और जर्मन भाषाओँ में उपलब्ध है.)

This entry was posted in Hindi | हिन्दी, इंडिया वीक हैम्बर्ग and tagged , , , , , , , , , , , , . Bookmark the permalink.